Coordination Committee on Training in Hindi
हिंदी प्रशिक्षण समन्वय समिति (सीसीटीएच)
संसदीय राजभाषा समिति के निर्देशों पर हिन्दी में प्रशिक्षण के लिए इस समन्वय समिति का गठन किया गया था। यह समिति सरकारी क्षेत्र के बैंकों तथा वित्तीय संस्थाओं में हिन्दी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने की दिशा में प्रोत्साहन देने का कार्य करती है। कृषि बैंकिंग महाविद्यालय इस समन्वय समिति के सचिवालय की भूमिका निभाता है और महाविद्यालय के प्रधानाचार्य इस समिति के अध्यक्ष हैं। वर्ष 1988 में गठित प्रशिक्षण समन्वय समिति के उद्देश्य इस प्रकार हैं:
- प्रशिक्षण कार्यक्रमों की पाठ्यसामग्री का हिन्दीकरण
- प्रशिक्षण कार्यक्रमों का हिन्दी माध्यम से आयोजन
- बैंकिंग विषयों से संबंधित संदर्भ साहित्य हिन्दी में उपलब्ध कराना
- हिन्दी माध्यम से प्रशिक्षण देने में संकाय-सदस्यों को सक्षम बनाना
समिति अपने उद्देश्यों की प्राप्ति में सुनियोजित ढंग से प्रयासरत है। समिति की बैठकों में बैंकों द्वारा हिन्दी माध्यम से आयोजित किए गए प्रशिक्षण कार्यक्रमों की समीक्षा के साथ-साथ प्रशिक्षण सामग्री का अनुवाद, “बैंकिंग विषयों पर मौलिक रूप से हिन्दी में पुस्तक लेखन योजना” के अंतर्गत संदर्भ साहित्य का निर्माण, संकाय विकास कार्यक्रम आदि के बारे में महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाते हैं। समिति हिन्दी माध्यम से आयोजित आयोजित किए जानेवाले प्रशिक्षण कार्यक्रमों में वृद्धि के लिए निरंतर प्रयासरत है।